cleanmediatoday.blogspot.com
नेपाल में विश्व का सबसे छोटा व्यक्ति
क्लीन मीडिया संवाददाता
नेपाल में विश्व का सबसे छोटा व्यक्ति
क्लीन मीडिया संवाददाता
काठमांडो: 27 फरवरी: (सीएमसी) नेपाल के 72 वर्षीय एक नागरिक को दुनिया के सबसे छोटे व्यक्ति के रूप में गिनीज बुक में शामिल किया गया है। उनकी लंबाई सिर्फ 54.6 सेंटीमीटर है। गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड ने चंद्र बहादुर दांगी को सबसे नाटे व्यक्ति के रूप में शामिल किया है।
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड की एक टीम ने इस रिकार्ड की पुष्टि की। दांगी का दावा है कि वह 72 साल के हैं। दांगी का वजन 12 किलोग्राम है।
No comments:
Post a Comment