News

Friday, 24 February 2012

सीबीआई का एक साथ तीस जगहों पर छापा

cleanmediatoday.blogspot.com

सीबीआई का एक साथ तीस जगहों पर छापा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
लखनऊ, 25 फरवरी: (सीएमसी)  एनआरएचएम घोटाले में तीन नए मामले दर्ज करने के बाद सीबीआई ने शु्क्रवार को उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में 30 जगहों पर छापे मारे। सीबीआई सूत्रों के अनुसार जिनके यहां छापे मारे गए हैं उनमें राज्य के पूर्व मुख्य सचिव और उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण विभाग के प्रदीप शुक्ला के आवास भी शामिल हैं। 
इनके अलावा कुछ नौकरशाह, व्यापारी और राजनेताओं के यहां भी छापे पड़े हैं। हालांकि सीबीआई ने गुरूवार को भी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 40 जगहों पर छापे मारे थे। गौरतलब है कि सीबीआई ने दो जनवरी को इस मामले में सरकारी और निजी क्षेत्र अधिकारियों के खिलाफ पांच मामले दर्ज किए थे। इसमें एक मामला पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबूलाल कुशवाहा के खिलाफ भी है। 
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्‍थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत ‌केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने साल 2005-06 में उत्तर प्रदेश को 10 हजार करोड़ रूपए आवंटित किए थे। इसमें बाबूलाल कुशवाहा पर अपने कार्यकाल के दौरान 28 करोड़ रूपए की वित्तीय अनियमितता करने का आरोप लगा है।

No comments:

Post a Comment