cleanmediatoday.blogspot.com
विप्रो ने बाजार में उतारी सबसे पतली अल्ट्राबुक
क्लीन मीडिया संवाददाता
विप्रो ने बाजार में उतारी सबसे पतली अल्ट्राबुक
क्लीन मीडिया संवाददाता
बेंगलुरू: 22 फरवरी: (सीएमसी) सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी विप्रो इन्फोटेक ने मंगलवार को घरेलू बाजार के लिए अल्ट्राबुक ‘ईगो एरो’ पेश की और इसे घरेलू बाजार का पहला और सबसे पतला अल्ट्राबुक करार दिया।
अल्ट्राबुक खास तौर पर भारतीय उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया है। इसमें दूसरी पीढ़ी के इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर
और 11.6 इंच के एलईडी हाई डिफनेशन डिस्प्ले का उपयोग हुआ है।
विप्रो सिस्टम्स और टेक्नोलॉजी कारोबार के प्रमुख अशोक त्रिपाठी ने कहा, हम समझते हैं कि हल्के, शक्तिशाली लेकिन अपेक्षाकृत कम मूल्य वाले लैपटॉप की मांग बढ़ रही है।
नोटबुक का वजन 1.7 किलो है और इसकी हार्डडिस्क क्षमता 500 जीबी है। नोटबुक तीन श्रेणियों-एरो अल्फा, एरो बुक और एरो अल्ट्रा-की कीमत 39 हजार रुपये से 49 हजार रुपये के बीच रखी गई है। नोट बुक में विंडो सात और एमएसऑफिस स्टार्टर पहले से लोड है।
No comments:
Post a Comment