News

Monday, 27 February 2012

The noise of Anna in Youth at World Book Festival

cleanmediatoday.blogspot.com

विश्व पुस्तक मेले में अन्ना गान 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 27 फरवरी: (सीएमसी)  भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम छेड़ने वाले प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे की राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में भी अन्ना गान चल रहा है तथा उनके आंदोलन से जुड़ी पुस्तकों, डीवीडी, टीशर्ट, टोपियों में पुस्तक प्रेमी विशेषकर युवा वर्ग खासी रूचि दिखा रहे हैं।
पुस्तक मेले में पब्लिक काज रिसर्च फाउंडेशन की ओर से एक स्टाल लगाकर अन्ना हजारे संबंधित पुस्तकों और अन्य सामग्रियों की बिकी की जा रही है। इस स्टाल में अन्ना हजारे की तस्वीर वाली एक डीवीडी है। डीवीडी में अन्ना ने ग्रामीण स्तर पर नेतृत्व तैयार करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी है।
पुस्तकों के अलावा स्टाल में ‘‘मैं अन्ना हूं’’ इबारत लिखी टीशर्ट और टोपियां भी रखी गयी हैं। अन्ना के अनशन के दौरान भ्रष्टाचार से आजिज आये लोगों ने देश भर में इसी तरह की टीशर्ट और टोपियां पहनकर अन्ना के उद्देश्यों के प्रति अपना समर्थन जताया था।

1 comment:

  1. Anna is a royal man of India and we are wishes for he's good health...............

    ReplyDelete