News

Tuesday, 28 February 2012

छठवे चरण का मतदान जारी, किसानो की लगी कतारे

cleanmediatoday.blogspot.com
छठवे चरण का मतदान जारी, किसानो की लगी कतारे
                            क्लीन मीडिया संवाददाता 

गाजियाबाद: 28 फरवरी: (सीएमसी)  बागपत विधानसभा हो या फिर भट्टा परसौल जहां पर राहुल गांधी ने जमीनी मुआवजे को लेकर किसानों के साथ जंग छेड़ी थी, में मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें देखने को मिली हैं। शुरुआती दो घंटों में छठे दौर के मतदान में करीब दस फीसदी मतदान हो चुका है। मोदीनगर में भी करीब बारह ईवीएम मशीनों को खराबी के चलते बदल दिया गया है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा।
बागपत विधानसभा में शुरुआती दो घटे में नौ फीसदी, गाजियाबाद में दस फीसदी, आगरा में नौ फीसदी, नोयडा में नौ फीसदी, मथुरा में तेरह फीसदी, मतदान की खबर है। आगरा और धौलाना में कुछ वोटिंग मशीनों के खराबी के बाद मतदान में देरी हुई। बागपत में पिछले मतदान में करीब 46 फीसदी मतदान हुआ था लेकिन इस बार यहां पर रिकार्ड मतदान होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment