News

Tuesday, 21 February 2012

इरान ने शुरु किया हवाई सैन्य अभ्यास

cleanmediatoday.blogspot.com

इरान ने शुरु किया हवाई सैन्य अभ्यास 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मास्को: 21 फरवरी: (सीएमसी) अपने महत्वपूर्ण राष्ट्रीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ईरान ने चार दिवसीय हवाई सुरक्षा अभ्यास आरम्भ किया। ईरान के दक्षिणी इलाके में चल रहे इस अभ्यास में मिसाइल प्रणालियों, राडार और विमानों को शामिल किया गया है।
ईरान के विशेष बल इस्लामिक रेवोलूशनरी गार्ड्स कोर (आईआरजीसी) ने देश के मध्य में रविवार से नया युद्धाभ्यास शुरू किया था। आईआरजीसी के पैदल सेना के कमांडर मोहम्मद पकपौर ने बताया था कि आईआरजीसी की पैदल सेना और बासिजी बल की बटालियनें दो दिनों के सैन्य अभ्यास में भाग लेंगी। इस अभ्यास को वलफज्र नाम दिया गया है। इस अभ्यास को मध्य ईरान के रेगिस्तानी इलाके यज्द के मध्य प्रांत में हो रहा है। इसका उद्देश्य लड़ाई की तैयारियों को और पुख्ता बनाना है।
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में आईआरजीसी की पैदल सेना दो दौर की युद्धाभ्यास कर चुकी है। इनमें से एक युद्धाभ्यास देश के दक्षिणी जल क्षेत्र और होर्मुज जलमार्ग के समीप हुआ था। 

No comments:

Post a Comment