cleanmediatoday.blogspot.com
4 जी 2012 में ही नीलाम होगी- कपिल सिब्बल
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
बार्सिलोना: 29 फरवरी: (सीएमसी) दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि सरकार इस साल के अंत तक चौथी पीढ़ी (4जी) की मोबाइल सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी करने की संभावना तलाश रही है। इसके अलावा, सरकार 2जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी के वास्ते योजनाओं को अंतिम रूप दे रही है।
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में दूरसंचार मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘इंडिया डे’ कार्यक्रम में सिब्बल ने कहा, ‘इस साल के अंत तक हम 4जी स्पेक्ट्रम की नीलामी करने जा रहे हैं। यह हमारी इच्छा है। लोगों के साथ साझा करने को हमारे पास पर्याप्त स्पेक्ट्रम है।’ उन्होंने कहा कि रक्षा सेवाओं से स्पेक्ट्रम खाली होने के बाद और 122 टूजी लाइसेंसों के रद्द होने से सरकार के पास पर्याप्त स्पेक्ट्रम होगा।
सिब्बल ने हालांकि कहा कि सरकार एक बार में ही सभी स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं करना चाहती, लेकिन अंतिम निर्णय काफी हद तक दूरसंचार नियामक ट्राई की सिफारिशों पर निर्भर करेगा।
No comments:
Post a Comment