News

Wednesday, 29 February 2012

स्वास्थ्य सेवाओं पर होगा दुगना खर्च

cleanmediatoday.blogspot.com
स्वास्थ्य सेवाओं पर होगा दुगना खर्च 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 29 फरवरी: (सीएमसी)  केंद्र सरकार वर्ष 2017 तक स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च को बढ़ाकर सकल घरेलू उत्पाद के 2.5 फीसदी तक ले जाएगी। यह फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई एक बैठक में हुआ जिसके बाद पीएमओ ने यह जानकारी दी। बैठक अगले पांच वर्षो में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की प्राथमिकताएं तय करने के लिए बुलाई गई।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बैठक में फैसला लिया गया कि 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) के अंत तक हमें स्वास्थ्य पर सरकार के कुल खर्च को मौजूदा 1.4 फीसदी से बढ़ाकर डीजीपी के 2.5 फीसदी तक ले जाने की दिशा में कार्य करना है। लक्ष्य हासिल करने के लिए योजना आयोग से समुचित संसाधन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।

No comments:

Post a Comment