cleanmediatoday.blogspot.com
सुप्रीम कोर्ट को पुलिस के द्वारा भ्रमित किया गया- रामदेव
क्लीन मीडिया संवाददाता
सुप्रीम कोर्ट को पुलिस के द्वारा भ्रमित किया गया- रामदेव
क्लीन मीडिया संवाददाता
पणजी: 27 फरवरी: (सीएमसी) योग गुरु रामदेव ने कहा कि पिछले वर्ष जून में दिल्ली के रामलीला मैदान में अपने समर्थकों पर पुलिस कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ वह अपील करने की संभावना के बारे में विचार कर रहे हैं ।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरे कानूनी विशेषज्ञ फैसले के खिलाफ अपील करने के बारे में विचार कर रहे हैं ।’ रामदेव ने आरोप लगाया कि सीसीटीवी का संपादित रूप सुप्रीम कोर्ट को दिया गया जो पुलिस द्वारा भ्रमित किया गया ।
सुप्रीम कोर्ट ने बराबर की लापरवाही के लिए प्रदर्शनकारियों को जिम्मेदार माना है और रामदेव के फाउंडेशन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट को मृतक एवं घायलों को मुआवजे का 25 फीसदी हिस्सा देने का आदेश दिया ।
अवैध खनन एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ यहां एक दिन के उपवास पर बैठे योग गुरु ने कहा कि कि वह जल्द ही रामलीला मैदान से काले धन के खिलाफ आर पार की लड़ाई शुरू करेंगे ।
No comments:
Post a Comment