News

Wednesday, 22 February 2012

नए विवाद को सुलझाने के लिए इटली के दूत भारत जायेगे

cleanmediatoday.blogspot.com
नए विवाद को सुलझाने के लिए इटली के दूत भारत जायेगे 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

रोम: 22 फरवरी: (सीएमसी) इटली ने भारतीय मछुआरों की हत्या करने वाले दो इतालवी सैनिकों को लेकर खड़े हुए विवाद पर बातचीत के लिए अपने एक वरिष्ठ राजनयिक को भारत भेजा है और अगले सप्ताह यहां के विदेश मंत्री भी नई दिल्ली जाएंगे।
इतालवी विदेश मंत्रालाय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उप विदेश मंत्री स्ताफन दी मिसतुरा ने भारत के साथ राजनीतिक स्तर पर बातचीत रखेंगे।
बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्री गिउलियो तेरजी मंगलवार को भारत का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय पुलिस ने बीते रविवार को दो इतालवी सैनिकों के खिलाफ ‘बलपूर्वक’ और ‘एकतरफा’ कार्रवाई की।
इटली के दो सैनिक मासिमिलिआनो लातोरे और सालवातोरे गिरोने सैन मारको मरीन रेजीमेंट के जवान हैं। ये लोग समुद्री लूट के खिलाफ तैनात पोत पर सवार थे और इन्होंने गोलीबारी के भारत के दो मछुआरों की हत्या कर दी।

No comments:

Post a Comment