News

Wednesday, 29 February 2012

जुलियन पर गोपनीयता भंग करने का आरोप

cleanmediatoday.blogspot.com
जुलियन पर गोपनीयता भंग करने का आरोप 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

सिडनी: 29 फरवरी: (सीएमसी)  ऑस्ट्रेलिया के एक समाचार पत्र ने मंगलवार को एक गोपनीय ईमेल के हवाले से दावा किया कि अमेरिकी अभियोजकों ने विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे के खिलाफ गोपनीय ढंग से आरोप लगाये हैं।
इस बीच असांजे के वकील ने ऑस्ट्रेलिया से मांग की है कि वह उनके मुवक्किल का संरक्षण करना शुरू करे।
विकीलीक्स अमेरिका स्थित वैश्विक खुफिया कंपनी स्ट्राटफोर के कई ईमेल सोमवार से प्रकाशित कर रही है। मीडिया में बुधवार को प्रकाशित ईमेल भी इसका हिस्सा है।
सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इस खुफिया कंपनी स्ट्राटफोर के विश्लेषकों को भेजे गये आंतरिक पत्राचार में कंपनी के एक अधिकारी फ्रेड बर्टन ने कहा, हमने असांजे पर आरोपों को सील कर दिया है।
विकीलीक्स के साथ जांच साझेदारी कर रहे समाचार पत्र ने कहा कि यह टिप्पणी गत वर्ष 26 जनवरी को एक मीडिया रिपोर्ट के जवाब में की गई थी जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी जांचकर्ता विकीलीक्स को निशाना बना रहे हैं।
पत्र ने कहा कि बर्टन का अमेरिकी खुफिया एजेंसी और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ नजदीकी रिश्ता है।

1 comment:

  1. wikiliks ne to tahlakaa mchaa rakhaa h....

    ReplyDelete