cleanmediatoday.blogspot.com
दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट में इरान पर शक
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 28 फरवरी: (सीएमसी) दिल्ली में करीब दो हफ्ते पहले इजरायली दूतावास की कार में विस्फोट की घटना में ईरानी संगठन का हाथ होने का संदेह है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार ब्लास्ट को अंजाम देने वाला हमलावर देश से बाहर का हो सकता है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह भी कहा कि इस मामले में अभी बाकी सबूत जुटाए जा रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी संगठन का हाथ इस विस्फोट को अंजाम देने में हो सकता है। हालांकि जांच एजेंसियां अभी और सबूत जुटा रहे हैं। पुख्ता सबूत मिलने और जांच खत्म होने के बाद ईरान को सूचित किया जाएगा। यह रिपोर्ट उस समय सामने आई, जब एक दिन पहले शीर्ष इजरायली सुरक्षा अधिकारियों ने दावा किया था कि भारतीय खुफिया के पास इस मामले में कुछ ठोस सबूत हाथ लगे हैं।
After all the same thing is being confirmed by the Indian intelligence agencies which was earlier confirmed by the Israeli govt!
ReplyDelete