News

Tuesday, 28 February 2012

Arvind Kejrival does not voting today

cleanmediatoday.blogspot.com
मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके अरविन्द केजरीवाल 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
गाजियाबाद: 28 फरवरी: (सीएमसी) अन्ना हजारे के अहम सहयोगी अरविंद केजरीवाल आज मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। वोट डालने के लिए गोवा की फ्लाइट छोड़कर एयरपोर्ट से केजरीवाल जब वापस गाजियाबाद लौटे और बूथ पर वोट डालने पहुंचे तो पता चला कि उनका नाम ही वोटर लिस्ट में नहीं है। अरविंद कौशाम्बी के मतदाता हैं। कौशांबी साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में आता है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बाद वह गोवा जाने के लिए एयरपोर्ट रवाना हो गए हैं।
मीडिया के द्वारा वोटिंग वाले प्रश्न पर उन्हों ने कहा कि वह आज वोट नहीं डालेंगे क्योकि उनका गोवा में कार्यक्रम तय है। लेकिन थोड़ी देर बाद ही पता चला कि वह अपना गोवा दौरा रद कर वोट डालने गाजियाबाद लौट आए, लेकिन वोटिंग कर नहीं सके।

1 comment:

  1. what its socking. isme local rajniti hone kaa sandeh h....

    ReplyDelete