cleanmediatoday.blogspot.com
आफ़ताब अंसारी पर हथियार जब्त मामले में एक और मुकदमा
क्लीन मीडिया संवाददाता
आफ़ताब अंसारी पर हथियार जब्त मामले में एक और मुकदमा
क्लीन मीडिया संवाददाता
अहमदाबाद: 22 फरवरी: (सीएमसी) कोलकाता में अमेरिकन सेंटर पर 2002 में हुए हमले के मुख्य सरगना आफताब अंसारी को साल 2001 में पाटन जिले के राधनपुर में हथियार जब्त किए जाने से जुड़े एक मामले के सिलसिले में यहां लाया गया। हथियार जब्त किए जाने से जुड़े मामले में मुकदमा शीघ्र शुरू होने वाला है।
अंसारी को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए वाई दवे की सीबीआई अदालत के समक्ष पेश किया गया ताकि मामले को निचली अदालत के पास मुकदमे की सुनवाई के लिए भेजा जा सके।
No comments:
Post a Comment