News

Monday, 27 February 2012

Spandan spread out awake in society

cleanmediatoday.blogspot.com
समाज में जागृति फैलाता स्पंदन 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
वाराणसी: 27 फरवरी: (सीएमसी) बीएचयू के सालाना युवा महोत्सव स्पंदन 2012 में युवा विविध सांस्कृतिक, साहित्यिक और कलात्मक प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। पर्यावरण  और नारी उत्पीड़न समस्या सरीखी कथावस्तु पर हो रहे नाटक बीएचयू के विद्वतजनों पर खासा असर डालती दिख रही है। 
 विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र को समर्पित वन्दे मातरम और फागुन के रस में डूबी हुई चैता एवं फाग ने हाल में मौजूद लोगो को मदमस्त कर दिया। छात्रो ने अपने अध्यापको के साथ कार्यक्रम का लुफ्त उठाया इस मौके पर कुलपति लाल जी सिंह ने भी बच्चो का हौसला बढ़ाया 

1 comment: