cleanmediatoday.blogspot.com
नितीश ने एनसीटीसी पर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
क्लीन मीडिया संवाददाता
नितीश ने एनसीटीसी पर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
क्लीन मीडिया संवाददाता
पटना: 21 फरवरी: (सीएमसी) विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) का विरोध करने का सिलसिला जारी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आतंकवाद से निपटने के लिए बनाए जा रहे एनसीटीसी के विरोध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा है।
पटना में संवाददाताओं से बातचीत में नीतीश ने कहा कि एनसीटीसी के गठन का केंद्र का फैसला एकतरफा है, जिसमें राज्य सरकार की उपेक्षा की गई है। राज्य सरकारों से सलाह भी नहीं ली गई। यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला है। उन्होंने कहा कि एनसीटीसी के गठन से इसके पास ऐसी ताकतें आ जाएंगी, जिससे राज्य सरकार के कामकाज में इसका दखल बढ़ेगा।
No comments:
Post a Comment