cleanmediatoday.blogspot.com
हैदराबाद में स्वाइन फ्लू के दो नए मामले
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
हैदराबाद, 29 फरवरी (सीएमसी): शहर में आज दो निजी अस्पतालों से स्वाइन फ्लू के दो नए मामलों का पता चला है जिसके बाद अस्पताल परिवार में हडकंप मच गया।
आंध्र प्रदेश स्वाइन फ्लू के लिए राज्य समन्वयक डॉक्टर सुभाकर ने बताया कि एच1एन1 से संक्रमित दो नए मामलों का पता चला है। मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि छिटपुट मामलों को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों के संचरण की कोई आशंका नहीं है और स्थिति अभी नियंत्रण में है।
so bad its eat but why are eating swan pepoles............
ReplyDelete