cleanmediatoday.blogspot.com
चुनाव आयोग ने श्रीप्रकाश के बयान वाला टेप मांगा
क्लीन मीडिया संवाददाता
चुनाव आयोग ने श्रीप्रकाश के बयान वाला टेप मांगा
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: २४ फरवरी: (सीएमसी) केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने उनके उस बयान का टेप मंगाया है जो बयान उन्होंने गुरुवार को को दिया था।
चुनाव आयोग ने उनके विवादास्पद बयान के बारे में राज्य चुनाव आयोग से जानकारी मांगी हैं। जाहिर है अगर उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बनता है सलमान खुर्शीद की तरह उनको भी नोटिस दिया जा सकता है।
गौरतलब है कि पांचवें चरण के चुनाव में कानपुर में अपना वोट डालने के बाद श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा था चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले होंगे। हर चरण में जो 15 फीसदी अधिक मतदान हो रहा है, यह युवा मतदाताओं के वोट डालने का नतीजा है, जो केवल और केवल कांग्रेस के पक्ष में जा रहा है। युवा कांग्रेस महासिचव राहुल गांधी से प्रभावित होकर ही ये वोट डालने जा रहे हैं।’हालांकि बाद में जायसवाल अपने दिए बयान से पलट गए थे और उन्होंने मीडिया पर अपने बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाय था।
No comments:
Post a Comment