News

Tuesday, 28 February 2012

India win with bonus points against Srilanka

cleanmediatoday.blogspot.com
बोनस अंको के साथ जीता भारत 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
होबार्ट: 28 फरवरी: (सीएमसी)  सीबी सीरीज के 11वें मुकाबले में भारत ने सात विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की है। श्रीलंका द्वारा दिए 321 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 36.4 ओवरों में हासिल कर लिया। कोहली 133 रन और रैना 33 रन बनाकर नाबाद रहे। 

विराट कोहली के बेहतरीन नाबाद शतक की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। भारत ने बोनस अंक के साथ इस जीत को हासिल किया। श्रीलंका द्वारा दिए 321 रन के विशाल लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाजों ने 80 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया।

इस जीत ने टीम इंडिया की सीबी सीरीज में वापसी करवा दी है। सीरीज की अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया 19 अंकों के साथ शीर्ष पर है। जबकि भारत और श्रीलंका दोनों के पास 15-15 अंक हैं। यदि ऑस्ट्रेलिया अगले मुकाबले में श्रीलंका को हरा देता है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।
 

1 comment:

  1. aaj ke hi tarah india agar har match khele to jeet door naa ho.........

    ReplyDelete