News

Saturday, 25 February 2012

होटल में मारपीट मामले 8 आरोपी गिरफ्तार

cleanmediatoday.blogspot.com
होटल में मारपीट मामले 8 आरोपी गिरफ्तार 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली, 25 फरवरी (सीएमसी): दिल्ली के पांच सितारा होटल में एक सुरक्षा अधिकारी के साथ मारपीट के मामले में आठ लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

राष्ट्रीय राजधानी के एक पांच सितारा होटल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को चार लोगों ने होटल के क्लब में न घुसने देने पर मारा था।
 पुलिस ने बताया कि नेहरू प्लेस स्थित पांच सितारा होटल में काम करने वाले 27 वर्षीय भूपेंद्र नागर को चार लोगों के एक समूह ने खदेड़ कर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के सूर्या होटल के नजदीक मारा ।
 दरअसल ये पूरा मामला उस होटल हिल्टन से शुरू हुआ जहां के सिक्योरिटी इंचार्ज भूपेंद्र हैं। 13 फरवरी की रात होटल हिल्टन के पब में इन लड़कों ने लड़कियों से छेड़खानी की। इसी को लेकर भूपेंद्र नागर ने इन्हें रोका और पब से बाहर कर दिया। इसके बाद ये सब दोबारा पब में वापस लौटे लेकिन जब इन्हें वहां एंट्री नहीं मिली तो उन्होंने भूपेंद्र को धमकी दी। दरअसल इस मामले का खुलासा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिए हुआ जिसमें भूपेंद्र को पीटे जाने की तस्वीरें कैद हो गई।

No comments:

Post a Comment