cleanmediatoday.blogspot.com
किसान हक मांगते हैं तो बरसती है गोलियां- राहुल गाँधी
क्लीन मीडिया संवाददाता
किसान हक मांगते हैं तो बरसती है गोलियां- राहुल गाँधी
क्लीन मीडिया संवाददाता
गाजियाबाद: 24 फरवरी: (सीएमसी) कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसान को अपना हक मांगने पर नक्सली कहा जाता है और उस पर गोलियां बरसाई जाती हैं जबकि बिल्डरों को करोड़ों की जमीन कौड़ियों के मोल दे दी जाती है ।
राहुल ने गाजियाबाद में एक चुनाव सभा में कहा कि 22 वर्षों में उत्तर प्रदेश के आम आदमी को कुछ फायदा नहीं हुआ । इस बीच भाजपा सपा और बसपा ने सूबे में राज किया है। सपा मुखिया मुलायम सिंह तीन बार मुख्यमंत्री बने और मायावती चार बार । लेकिन लोगों को न तो सुविधाएं मिली न रोजगार । देश के हर कोने में उत्तर प्रदेश के लोग रोजगार के लिए भटकते देखे जाते हैं ।
replica bags buy online l13 n1x35d0y18 replica bags from china w41 j3h54z3o44 Ysl replica bags b47 m7d16q7y07
ReplyDelete