cleanmediatoday.blogspot.com
ये कोला बेरी क्या है- नीतीश कुमार
क्लीन मीडिया संवाददाता
ये कोला बेरी क्या है- नीतीश कुमार
क्लीन मीडिया संवाददाता
पटना: 24 फरवरी: (सीएमसी) युवाओं में लोकप्रिय धनुष के गीत कोलावेरी डी के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी जिज्ञासा हुई है।
नीतीश कुमार ने बुधवार को एक मीडियाकर्मी की मोबाइल में रिंगटोन बजने पर पूछा कि कोलावेरी डी का क्या मतलब है। हास्य विनोद के मूड में नीतीश ने बुधवार को यह सवाल पूछा।
बाद में नीतीश कुमार को एक आधिकारी ने बताया कि कोलावेरी डी एक तमिल शब्द है जो गुस्से का इजहार करता है।
its new song cm sahab...... a fan of dhanush....
ReplyDelete