cleanmediatoday.blogspot.com
किसी भी साजिश से बेखौफ है पूतिन
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
मास्को, 29 फरवरी (सीएमसी): रूस के प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी जान को लेकर बेखौफ हैं और इस तरह की साजिशों का काफी समय से सामना करते आ रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले सरकारी टीवी द्वारा उनकी हत्या की सजिश की खबरें प्रसारित किए जाने पर पुतिन की यह टिप्पणी आई है।
रूसी समाचार एजेंसी ने पुतिन के हवाले से बताया, आप लगातार डर के साये में नहीं जी सकते। मैं 1999 से इसका सामना कर रहा हूं। पुतिन उस वक्त प्रधानमंत्री बने थे।
रूस के चैनल वन टीवी ने चेचन्या के आतंकवादियों से संबंध रखने वाले दो लोगों को सोमवार को दिखाया था जिन्होंने यह कबूल किया था कि उसकी योजना थी कि रविवार को मतदान के बाद जब पुतिन क्रेमलिन लौटेंगे उस वक्त उनकी कार को विस्फोट से उड़ा दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment