News

Thursday, 23 February 2012

Amitabh became free, hurry to hospital

cleanmediatoday.blogspot.com

अमिताभ की जल्द होगी अस्पताल से छुट्टी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मुंबई: 23 फरवरी: (सीएमसी)  पेट की सर्जरी के बाद अस्पताल में मेगास्टार अमिताभ बच्चन का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है और अगले दो दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि अमिताभ की स्थिति में पहले से बहुत सुधार आया है। उन्हें अस्पताल से एक-दो दिन में छुट्टी मिलने की संभावना है। 69 वर्षीय अभिनेता अस्पताल से बाहर निकलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने टिवट्र पर लिखा, ‘आजादी, सेंट्रल लाइन, काइट्स से मुक्ति। बिना किसी एहतियात के सोने से आजादी, अब अस्पताल से बाहर निकलने का इंतजार है। 11 फरवरी को अमिताभ को पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद सेवेन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब यह चिंता थी कि उन्हें दूसरी बार ऑपरेशन कराना होगा। हालांकि डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य में आते सुधार के बाद ऑपरेशन नही करने का निर्णय लिया।

No comments:

Post a Comment