News

Tuesday, 28 February 2012

शर्म का दशवा साल है गोधरा हत्याकांड की बरसी- संजीव भट्ट

cleanmediatoday.blogspot.com
शर्म का दशवा साल है गोधरा हत्याकांड की बरसी- संजीव भट्ट 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
मुंबई, 28 फरवरी: (सीएमसी)  गोधरा हत्याकांड की बरसी को ‘शर्म का 10वां साल’ करार देते हुए निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की और कहा कि राज्य में लोकतंत्र की हत्या हो रही है।
गोधरा कांड के पीड़ितों के लिए न्याय की लड़ाई को ‘भारत के आत्मा की लड़ाई’ करार देते हुए भट्ट ने कहा, ‘यह लड़ाई किसी एक धर्म या व्यक्ति के समर्थन में नहीं लड़ी जा रही है।’

No comments:

Post a Comment