News

Thursday, 23 February 2012

संयुक्त सचिव का बेटा कार चोरी मामले में गिरफ्तार

cleanmediatoday.blogspot.com
संयुक्त सचिव का बेटा कार चोरी मामले में गिरफ्तार 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

पटना: 23 फरवरी: (सीएमसी)  पटना पुलिस ने एक व्यवसायी की मर्सिडीज कार चोरी के आरोप में पटना सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी के पुत्र व कानून की पढ़ाई कर रहे छात्र शशांक को गिरफ्तार किया है।
पटना के पुलिस अधीक्षक (नगर) कीम शर्मा ने गुरुवार को बताया कि सोमवार को पटना के गांधी मैदान इलाके से व्यवसायी दशरथ गुप्ता से फोटो खिंचवाने के नाम पर युवक शशांक ने मर्सीडीज कार मांगी और रास्ते में चालक को हथियार दिखाकर भगा दिया व खुद कार लेकर चम्पत हो गया। इस मामले की एक प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात रूपसपुर थाना क्षेत्र में शशांक के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया तथा चोरी की गई कार भी बरामद कर ली। शशांक ने तीन महीने पूर्व ही कार चोरी की योजना बनाई थी। उसने ‘धूम-2′ फिल्म देखकर उससे प्रभावित होकर इस साजिश को अंजाम देने की योजना बनाई थी।
गिरफ्तार आरोपी के पिता पटना सचिवालय के चुनाव कोषांग में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत हैं जबकि आरोपी हरियाणा के एक लॉ कॉलेज का छात्र है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

No comments:

Post a Comment