cleanmediatoday.blogspot.com
मौजूदा लोकपाल बिल पास न हो- बेदी
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (सीएमसी) : टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने गुरुवार को कहा कि वह लोकपाल विधेयक को मौजूदा स्वरूप में पारित नहीं किए जाने को तवज्जो देगी क्योंकि इससे सीबीआई की शक्तियां और कम होने से बच जाएंगी।
मौजूदा लोकपाल बिल पास न हो- बेदी
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (सीएमसी) : टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने गुरुवार को कहा कि वह लोकपाल विधेयक को मौजूदा स्वरूप में पारित नहीं किए जाने को तवज्जो देगी क्योंकि इससे सीबीआई की शक्तियां और कम होने से बच जाएंगी।
किरण ने कहा, मैंने ‘सीबीआई बचाओ’ अभियान के लिए अपील की थी। लेकिन मौजूदा स्वरूप में लोकपाल विधेयक को पारित नहीं किए जाने से इसकी ताकतें और घटने से कम से कम बच तो जाएंगी।
उन्होंने राज्य सभा में इस विधेयक के खिलाफ अरूण जेटली द्वारा दिए गए भाषण की भी सराहना करते हुए कहा कि इसमें टीम अन्ना की चिंताओं की हिमायत की गई। किरण ने कहा, जेटली का प्रत्येक शब्द हमारी चिंताओं को बहुत प्रभावी तरीके से व्यक्त कर रहा है।
No comments:
Post a Comment