cleanmediatoday.blogspot.com
कांदिवली घोटाले की जाँच सीबीआई के हवाले
क्लीन मीडिया संवाददाता
कांदिवली घोटाले की जाँच सीबीआई के हवाले
क्लीन मीडिया संवाददाता
मुंबई, 30 दिसम्बर (सीएमसी) : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राज्य सरकार द्वारा उपनगरीय कांदिवली में सेना की एक एकड़ जमीन को कथित तौर पर एक निजी कंपनी को बेचने के आरोपों की जांच की जिम्मेदारी संभाल ली है।
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमें रक्षा मंत्रालय से कांदिवली भूमि घोटाला मामले की जांच का निर्देश मिला। हमने प्राथमिक जांच या प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मुख्यालय से अनुमति मांगी है। सेना ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। उसने आरोप लगाया था कि सेना ने निजी व्यक्तियों की साठगांठ से नियो फार्मा प्राइवेट लिमिटेड को जमीन बेच दी थी।
नियो फार्मा प्राइवेट लिमिटेड कल्पतरू समूह की सहायक कंपनी है। रक्षा मंत्रालय ने भी तब सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी जब उसके द्वारा स्थापित कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने सेना के कई अधिकारियों को आरोपित किया था।
No comments:
Post a Comment