News

Wednesday, 28 December 2011

भारतीय छात्र की हत्या में तीन गिरफ्तार

cleanmediatoday.blogspot.com
भारतीय छात्र की हत्या में तीन गिरफ्तार 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


लंदन, 28 दिसम्बर (सीएमसी) : भारत के 23 वर्षीय छात्र अनुज बिदवे की सलफोर्ड में की गयी हत्या के सिलसिले में पुलिस ने तीसरे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दो किशोर की गिरफ्तारी के बाद संदेह के आधार देर रात एक और व्यक्ति को और गिरफ्तार किया गया। पुलिस हिरासत में रखे गए तीनों संदिग्ध के पहचान को अभी उजागर नहीं किया गया है।

 सोमवार को बिदवे की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह नौ भारतीय छात्रों के साथ क्रिसमस के मौके पर छुट्टियां मनाने के लिए निकला था। दो स्थानीय लोगों से उसकी संक्षिप्त बाचतीच हुयी जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुणे का रहने वाला विदवे लानकास्टर विश्वविद्यालय से माइक्रोइलेक्ट्रानिक में स्नात्कोत्तर का छात्र था।
 एक बयान में बिदवे का परिवार ने कहा है कि उसकी मौत से हमारे जीवन में सूनापन आ गया है। गेट्रर मैनचेस्टर पुलिस के माध्यम से जारी बयान में परिवार ने कहा है कि अनुज एक प्यारा बेटा, ध्यान रखने वाला भाई और कई लोगों का पहला एवं कभी नहीं भूल पाने वाला दोस्त था।

No comments:

Post a Comment