News

Thursday, 29 December 2011

लालू को राष्ट्रीय व्यक्तित्व घोषित किया जाय - सिन्हा

cleanmediatoday.blogspot.com

लालू को राष्ट्रीय व्यक्तित्व घोषित किया जाय - सिन्हा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (सीएमसी) : राजद नेता लालू प्रसाद पर चुटकी लेते हुए अभिनेता से नेता बने शत्रुघन सिन्हा ने गुरुवार को उन्हें राष्ट्रीय व्यक्तित्व घोषित किए जाने का सुझाव दिया जिससे सदन में ठहाके गूंज उठे।
 सिन्हा ने सदन में शून्यकाल के दौरान कहा कि जिस प्रकार राष्ट्रीय पक्षी मोर है , बाघ राष्ट्रीय पशु है , उसी प्रकार लालू जी को राष्ट्रीय व्यक्तित्व घोषित किया जाए।
उन्होंने अपनी मांग के समर्थन में तर्क देते हुए कहा कि वह यह सुझाव इसलिए दे रहे हैं क्योंकि लालू जी आज न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक जानीमानी हस्ती बन चुके हैं।
 सिन्हा ने कहा कि इसीलिए उन्हें राष्ट्रीय व्यक्तित्व घोषित किया जाए। उनका इतना कहना था कि सदन में ठहाके गूंज उठे और लालू जी मंदमंद मुस्कुराते देखे गए।

No comments:

Post a Comment