cleanmediatoday.blogspot.com
एफबीआई की सूची से मुल्ला उमर गायब
क्लीन मीडिया संवाददाता
एफबीआई की सूची से मुल्ला उमर गायब
क्लीन मीडिया संवाददाता
वाशिंगटन/इस्लामाबाद, 28 दिसम्बर (सीएमसी) : पाक मीडिया ने दावा किया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई की वांछित आतंकवादियों की सूची से तालिबानी नेता मुल्ला उमर का नाम चुपके से हटा दिया गया है। वहीं एफबीआई ने स्पष्टीकरण दिया है कि अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के दौरान प्रमुख नेता रहा मुल्ला उमर कभी भी एफबीआई की वांछितों की सूची में नहीं शामिल किया गया है। हालांकि विदेश विभाग ने उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा हुआ है।
पाक मीडिया द्वारा एफबीआई पर मुल्ला उमर के नाम को चुपके से हटाये जाने के आरोप के जवाब में एफबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसका नाम कभी शामिल ही नहीं किया गया तो उसके नाम को सूची से हटाये जाने का सवाल ही नहीं पैदा होता। पाक के समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने ही इस खबर को प्रकाशित किया था पर अब मुल्ला उमर के नाम को लेकर मची खींचतान के बाद समाचार पत्र ने इस स्टोरी को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है।
No comments:
Post a Comment