News

Tuesday, 27 December 2011

अन्ना के अनशन पर चव्हाण ने उठाये सवाल

cleanmediatoday.blogspot.com
 
अन्ना के अनशन पर चव्हाण ने उठाये सवाल 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

 मुंबई , 27 दिसम्बर (सीएमसी) : मजबूत लोकपाल विधेयक को लेकर अन्ना हजारे के तीन दिवसीय अभियान से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हान ने कहा कि कार्यकर्ताओं को आत्मविश्लेषण करना चाहिए कि क्या संसद पर ‘दवाब’ बनाना सही है ऐसे समय जब विधेयक पर चर्चा चल रही है।
 एक कार्यक्रम से इतर चव्हान ने कहा, ‘हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि एक लोकतंत्र में केवल संसद ही विधेयक पारित करवाने का अधिकारी है।’ उन्होंने कहा कि हजारे को दो-तीन दिन तक और इंतजार करना चाहिए था चूंकि संसद में इस चर्चा हो रही है।

No comments:

Post a Comment