News

Wednesday 28 December 2011

अहमदाबाद धमके का संदिग्ध गिरफ्तार

cleanmediatoday.blogspot.कॉम
अहमदाबाद धमके का संदिग्ध गिरफ्तार 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


लखनऊ, 28 दिसम्बर (सीएमसी) : गुजरात के अहमदाबाद में 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में संदिग्ध कथित सिमी कार्यकर्ता को गुजरात तथा उत्तर प्रदेश की पुलिस ने संयुक्त अभियान में अम्बेडकरनगर जिले में गिरफ्तार किया।
 गृह विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि अहमदाबाद में वर्ष 2008 में हुए श्रंखलाबद्ध बम धमाकों के मामले में वांछित हबीब उर्फ तैय्यब नामक व्यक्ति को गुजरात पुलिस, उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) तथा स्थानीय पुलिस ने कल संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया।
 उन्होंने बताया कि अहमदाबाद के मनीनगर थाने में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम तथा गैरकानूनी गतिविधि कानून की धाराओं में दर्ज मुकदमे का अभियुक्त हबीब प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी) का कार्यकर्ता रहा है। उसके कब्जे से उर्दू में लिखे कुछ कागज, दो मेमोरी कार्ड और 1080 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद पुलिस ने आजमगढ़ के मूल निवासी हबीब की गिरफ्तारी के लिए राज्य एटीएस से मदद मांगी थी और उसके अम्बेडकरनगर में मौजूद होने की सूचना मिली थी।

No comments:

Post a Comment