cleanmediatoday.blogspot.com
उत्तराखंड में जेल मंत्री ने दिया इस्तीफा
क्लीन मीडिया संवाददाता
उत्तराखंड में जेल मंत्री ने दिया इस्तीफा
क्लीन मीडिया संवाददाता
देहरादून, 29 दिसम्बर (सीएमसी) : उत्तराखंड सरकार में पंचायतीराज, वैकल्पिक उर्जा, जनगणना, नागरिक सुरक्षा तथा होमगार्ड एवं कारागार मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, उनका इस्तीफा अभी तक राज्यपाल द्वारा स्वीकार नहीं किया गया है।
भंडारी ने बताया कि उन्होंने निजी कारणों से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी को कल ही भेज दिया था और इसकी प्रतिलिपि राज्यपाल को भी भेजी गयी है। राजभवन सूत्रों ने आज बताया कि मुख्यमंत्री के यहां से अभी तक भंडारी का इस्तीफा स्वीकृत किये जाने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हालांकि, भंडारी द्वारा इस्तीफा दिये जाने का एक पत्र राजभवन को मिला है।
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री सचिवालय ने बताया कि इस सिलसिले में मुख्यमंत्री खंडूरी को ही निर्णय करना है। अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं किया गया है।
No comments:
Post a Comment