News

Thursday, 29 December 2011

सैफ- करीना की शादी जल्द होगी- शर्मिला

cleanmediatoday.blogspot.com
सैफ- करीना की शादी जल्द होगी- शर्मिला
क्लीन मीडिया संवाददाता 


भोपाल, 29 दिसम्बर (सीएमसी): मरहूम नवाब मंसूर अली खां पटौदी की पत्नी व बीते दौर की मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने कहा है कि उनके बेटे व फिल्मी सितारे सैफ अली खां के सिर पर जल्दी ही सहरा बंधेगा। उन्होंने कहा कि जब शादी होगी तो सभी को पता चल जाएगा।
 पटौदी की मौत के बाद से पहली बार भोपाल आईं शर्मिला से गुरुवार को संवाददाताओं ने पूछा कि सैफ और अभिनेत्री करीना कपूर की शादी कब होगी, तो उनका जवाब था कि जब होगी तब आपको पता चल जाएगा। दोबारा सवाल दोहराए जाने पर उन्होंने कहा कि यह विवाह जल्द होगा।
 शर्मिला गुरुवार को बड़े बाग गईं जहां शाही परिवार को पूर्वजों की कब्रें हैं। उन्होंने कब्रों की बदहाली और वहां हो रहे अतिक्रमण पर दुख जताया। उनका कहना था कि यह बदहाली उनकी कल्पना से परे है। वहां मौजूद लोगों ने भी उन्हें कब्रों की जर्जर हो रही हालत से अवगत कराया ।
 उन्होंने कहा कि इस बदहाली के लिए जिम्मेदार लोगों से इस सम्बंध में पूछा जाना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है।
 सूत्रों का कहना है कि शर्मिला सम्पत्ति विवाद पर परिजनों से चर्चा के लिए भोपाल आई हुई हैं। बुधवार को उन्होंने अपने कई रिश्तेदारो से बंद कमरों में चर्चा भी की थी। सभी मिलकर यह कोशिश कर रहे हैं कि सारा मामला आपसी सुलह से निपट जाए।

No comments:

Post a Comment