News

Thursday, 29 December 2011

डच महिला के साथ बलात्कार, एक गिरफ्तार

cleanmediatoday.blogspot.com
डच महिला के साथ बलात्कार, एक गिरफ्तार 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मुंबई, 29 दिसम्बर (सीएमसी) : मुंबई के उपनगरीय इलाके गोरेगांव में एक डच महिला रंगकर्मी के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को तड़के जब महिला रंगकर्मी उपनगरीय इलाके में अपने किराये के मकान पर लौट रही थी तब उसके साथ रास्ते यह वारदात हुई.
पुलिस के अनुसार तिपहिये वाहन के चालक ने टेलीफोन किया जिसके बाद बीच रास्ते में एक व्यक्ति आया और वाहन में महिला के बगल में बैठ गया.
फिर दोनों महिला को आरे कॉलोनी के एक एकांत स्थान पर ले गए और उन्होंने उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया. महिला के चिल्लाने पर दोनों उसका पर्स लेकर भाग गए.

No comments:

Post a Comment