News

Friday, 30 December 2011

सरकार ने देश और संसद को धोखा दिया

cleanmediatoday.blogspot.com

सरकार ने देश और संसद को धोखा दिया 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (सीएमसी): राज्यसभा की गुरुवार को कार्यवाही स्थगित होने से नाराज बीजेपी ने कहा है कि सरकार के बहुमत नहीं है और वह राज्यसभा में वोटिंग करवाने से पहले ही भाग खड़ी हुई। साथ ही उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने सत्ता में रहने का राजनैतिक और संवैधानिक अधिकार खो दिया है।
 राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से भारत की संसद बनी है तब से अब तक संसद को इतना बड़ा धोखा किसी ने नहीं दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो सरकार वोटिंग से भागती है। उसे सरकार में बने रहने का अधिकार नहीं है। ये सरकार की नैतिक हार है। अरुण जेटली का कहना है कि सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है और उसे इस्‍तीफा दे देना चाहिए।
 राज्यसभा में लोकपाल बिल पास कराने के लिए सरकार के पास बहुमत नहीं था। कई दौर की बैठक के बाद भी जब सरकार अपने सहयोगी तृणमूल कांग्रेस को मनाने में नाकाम रही तो उसने वोटिंग की बजाय बिल को अगले सत्र तक टालने का फैसला लिया। सरकार ने दलील दी कि विपक्ष ने 187 संशोधनों पर विचार करना एक दिन में मुमकिन नहीं था। सत्र की अवधि 29 दिसंबर तक पहले से तय थी।

No comments:

Post a Comment