News

Tuesday, 27 December 2011

देश के बंटवारे की नींव रख रही है कांग्रेस

cleanmediatoday.blogspot.com

देश के बंटवारे की नींव रख रही है कांग्रेस 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


जौनपुर (यूपी), 27 दिसम्बर (सीएमसी) : भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं ‘भाजपा लाओ, प्रदेश बचाओ’ अभियान की संयोजक उमा भारती ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सर्वधर्म समभाव वाले देश को पाकिस्तान की तरह धर्म आधारित बनाकर देश के एक और बंटवारे की नींव रख रही है।
 उमा भारती ने मंगलवार यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि पिछडे वर्गों के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण में मुस्लिम पहले से ही शामिल है और अब केन्द्र की संप्रग सरकार अति पिछड़ों के हक पर प्रहार कर रही है। ‘आरक्षण में आरक्षण’ के नाम पर हिंदू व मुस्लिम के बीच खाई पैदा की जा रही है।
 उन्होंने कहा कि पार्टी कांग्रेस के इस प्रस्ताव का सदन से लेकर सड़क तक विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि यदि आरक्षण देना है तो पहले भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इससे उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस को कुछ लाभ हो, लेकिन इससे देश का भारी नुकसान होगा। 

No comments:

Post a Comment