cleanmediatoday.blogspot.com.
बिहार में कुख्यात अपराधी फुलेना बीन मारा गया
क्लीन मीडिया संवाददाता
बेतिया, 29 दिसम्बर (सीएमसी): बिहार और उत्तर प्रदेश में गंडक दियारा क्षेत्र के आतंक के नाम से कुख्यात अपराधी फुलेना बीन आपसी गैंगवार में मारा गया है जबकि उसका एक सहयोगी जवाहिर साह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बुधवार रात हुई।
बिहार में कुख्यात अपराधी फुलेना बीन मारा गया
क्लीन मीडिया संवाददाता
बेतिया, 29 दिसम्बर (सीएमसी): बिहार और उत्तर प्रदेश में गंडक दियारा क्षेत्र के आतंक के नाम से कुख्यात अपराधी फुलेना बीन आपसी गैंगवार में मारा गया है जबकि उसका एक सहयोगी जवाहिर साह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बुधवार रात हुई।
पुलिस को संदेह है कि मरचइया टांड़ गांव के समीप राजनंदन यादव के घर के पास अज्ञात लोगों ने गोलीमारकर फुलेना की हत्या कर दी जबकि उसका सहयोगी घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फुलेना का शव एक खेत से बरामद किया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बैरिया थाना अंतर्गत गंभीरपुर निवासी फुलेना पर पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, बगहा और उत्तर प्रदेश में हत्या के दर्जनों मामले दर्ज हैं। वह अपहरण, डकैती और लूट के कई मामलों में वांछित था।
पुलिस की पकड़ से बाहर फुलेना अपनी गतिविधियों के कारण गंडक दियारा का आतंक के नाम से कुख्यात था।
No comments:
Post a Comment