cleanmediatoday.blogspot.com
सभी दल लोकपाल के खिलाफ थे- हेगड़े
क्लीन मीडिया संवाददाता
बेंगलुरु, 30 दिसम्बर (सीएमसी) : टीम अन्ना के सदस्य एन. संतोष हेगड़े ने सभी राजनीतिक दलों को राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पारित नहीं होने के लिए जिम्मेदार ठहराया। कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त हेगड़े ने कहा, ‘सभी ने मिलजुल कर यह स्थिति बनाई। कोई भी विधेयक को पारित नहीं होने देना चाहता था।’
सभी दल लोकपाल के खिलाफ थे- हेगड़े
क्लीन मीडिया संवाददाता
बेंगलुरु, 30 दिसम्बर (सीएमसी) : टीम अन्ना के सदस्य एन. संतोष हेगड़े ने सभी राजनीतिक दलों को राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पारित नहीं होने के लिए जिम्मेदार ठहराया। कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त हेगड़े ने कहा, ‘सभी ने मिलजुल कर यह स्थिति बनाई। कोई भी विधेयक को पारित नहीं होने देना चाहता था।’
हेगड़े ने कहा, ‘मुझे ऐसा कोई संकेत नहीं दिखता कि कोई पक्ष या कोई भी व्यक्ति इस सत्र में विधेयक को पारित कराना चाहता था। सभी फायदा उठाना चाहते हैं, राजनीति में मौजूद सभी लोग।’ पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘अब कांग्रेस कह सकती है कि उन्होंने इसे पेश किया मगर विपक्ष ने इसे पारित नहीं होने दिया, कुछ अन्य राजनीतिक दल कहेंगे कि जानबूझ कर एक कमजोर विधेयक पेश किया गया, इसलिए उन्होंने इसका विरोध किया।’ उन्होंने कहा, ‘जीत किसकी हुई? राजनीतिक दलों की। मैं किसी एक दल की बात नहीं कर रहा।’
No comments:
Post a Comment