News

Saturday, 31 December 2011

नक्सलियों ने चार लोगों की हत्या

cleanmediatoday.blogspot.com
नक्सलियों ने चार लोगों की हत्या 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


बांका, 31 दिसम्बर (सीएमसी): बिहार के जमुई जिले के सिमुतल्ला थाना अंतर्गत कनौदी गांव से शुक्रवार  माओवादियों द्वारा अगवा किये गये चार ग्रामीणों की हत्या कर उनके शव बांका जिले के आनंदपुर पुलिस चौकी अंतर्गत गरहरा गांव में एक कुएं के समीप फेंक दिए गए।
 पुलिस उपाधीक्षक वी के दास ने बताया कि अगवा किये गये सभी लोगों के शव पुलिस ने गरहरा गांव में एक कुएं के समीप से  बरामद किए।
 पुलिस को अगवा किये गये इन लोगों की हत्या कर शव गरहरा गांव में फेंक दिये जाने की सूचना मिली थी। शुक्रवार माओवादियों ने कनौदी गांव में हमला कर तीन ग्रामीणों मुमताज अंसारी, फकरुद्दीन अंसारी और समीमुल अंसारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी और चार अन्य मंसूर अंसारी, कल्लू अंसारी, कासीम अंसारी और सहादत अंसारी को अगवा कर अपने साथ ले गये थे।

No comments:

Post a Comment