News

Wednesday, 28 December 2011

कयानी को सौंपी नाटो हमले की रिपोर्ट

cleanmediatoday.blogspot.com
कयानी को सौंपी नाटो हमले की रिपोर्ट 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


वाशिंगटन, 28 दिसम्बर (सीएमसी) : अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज को 26 नवंबर के नाटो हमले की जांच के ब्यौरे के बारे में बताया है। इस हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।
 अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता नेवी कैप्टन जॉन किर्बी ने बताया कि इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास में तैनात एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने जनरल कयानी को जांच रिपोर्ट सौंपी। कयानी को रिपोर्ट के बारे में बताए जाने तथा उन्हें उसका अध्ययन करने के लिए पर्याप्त समय देने के बाद यह रिपोर्ट मीडिया को जारी की गई।
प्रवक्ता ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि कयानी सारी चीजें अच्छी तरह समझें।’
 इससे पहले अमेरिकी मध्य कमान के कमांडर जनरल जेम्स मैट्टिस इस्लामाबाद जाकर कयानी को जांच रिपोर्ट के बारे में बतलाने वाले थे लेकिन अन्य कार्यक्रम में व्यस्त हेाने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। इस रिपोर्ट में 26 नवंबर की घटना के लिए अमेरिका और पाकिस्तान दोनों के ही सैन्य बलों को जिम्मेदार ठहराया गया है।
 नाटो हमले से अमेरिका पाकिस्तान संबंध में बहुत खटास आ गयी थी और पाकिस्तान अमेरिका के साथ अपने पूरे संबंधों पर पुनर्विचार की बात करने लगा था। 

No comments:

Post a Comment