News

Tuesday, 27 December 2011

अन्ना की तबियत ठीक नही, पर करेंगे अनशन

cleanmediatoday.blogspot.com
 
अन्ना की तबियत ठीक नही, पर करेंगे अनशन 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
मुंबई, 27 दिसम्बर (सीएमसी)  : अन्ना की तबीयत ठीक नहीं है।  उन्हें खांसी और बुखार है। टीम अन्ना के सहयोगी उन्हें मना रहे हैं कि वह अनशन पर न बैठें, लेकिन अन्ना अनशन करने पर अड़े हुए हैं। अन्ना का कहना है कि उन्होंने देशवासियों से वादा किया है इसलिए वे अनशन पर बैठेंगे। टीम अन्ना के अहम सहयोगी मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने उनसे कहा है कि वे ऐसे ही बैठ जाएं, सारा देश उनके साथ आ जाएगा। अब इस बारे में अंतिम फैसला अन्ना का ही होगा।
 डॉक्टरों ने भी उनके स्वस्थ्य और उम्र को देखते हुए अनशन पर न बैठने की सलाह दी है। इससे पहले अन्ना हजारे सोमवार को रालेगण सिद्धि से सड़क मार्ग से पांच घंटे की यात्रा कर मुंबई पहुंच चुके हैं। इस बीच मुंबई के एमएमआरडीए मैदान पर आज से शुरू हो रहे अन्ना के अनशन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। अन्ना की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मुंबई पुलिस के करीब 2000 जवान मैदान पर तैनात किए गए हैं। मैदान में बिना चेकिंग के किसी को घुसने नहीं दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment