cleanmediatoday.blogspot.com
नई तकनीक से लैस हो अधिकारी- सेनाप्रमुख
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई तकनीक से लैस हो अधिकारी- सेनाप्रमुख
क्लीन मीडिया संवाददाता
हैदराबाद, 29 दिसम्बर (सीएमसी) : सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने नए कमीशंड अधिकारियों से नवीनतम तकनीक से परिचित होने को कहा है। एयर फोर्स एकेडमी में संयुक्त ग्रेजुएशन परेड के दौरान नए कमीशंड अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एयरोस्पेस शक्ति ने युद्ध के सभी प्रारुपों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है और उसमें भी कई जबर्दस्त बदलाव हो रहे हैं। आज तकनीक हर दिन बदल रही है और मैं आपको इस तकनीक को जानने को कहना चाहता हूं जिससे आप कभी इससे बाहर न हों।
विभिन्न अभियानों के दौरान भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की शानदार भूमिका का उल्लेख करते हुए उन्होंने उम्मीद जतायी कि युवा अधिकारी सेना के उच्च मानकों को पूरा करेंगे। सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया है और मानवीय आपदा अभियान, आपदा प्रबंधन से लेकर हर जगह अपनी छाप छोड़ी है।
सिंह ने आईएएफ की सभी शाखाओं के फ्लाइट कैडेटों की परेड का निरीक्षण किया जिन्होंने अपना बुनियादी और पेशेवर प्रशिक्षण पूरा किया है।
No comments:
Post a Comment