cleanmediatoday.blogspot.com
मेलबर्न में मटियामेट, टेस्ट मैच हरा भारत
क्लीन मीडिया संवाददाता
मेलबर्न, 29 दिसम्बर (सीएमसी) : टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले मैच का गवाह रहे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत हार का क्रम तोड़ने में फिर से नाकाम रहा. वह इस ऐतिहासिक मैदान पर लगातार पांच टेस्ट मैच गंवा चुका है.
आस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 122 रन से हराया. यह एमसीजी पर उसकी भारतीय टीम पर 11 मैच में आठवीं और लगातार पांचवीं जीत है.
भारत ने एमसीजी पर आखिरी मैच 1981 में जीता था. इसके बाद उसने 1985 का टेस्ट मैच ड्रा कराया लेकिन 1991 से उसे बाक्सिंग डे के हर मैच में हार झेलनी पड़ी.
भारत को यहां 1991 में आठ विकेट से, 1999 में 180 रन से, 2003 में नौ विकेट से और 2007 में 337 रन से हार झेलनी पड़ी थी.
गौरतलब है कि एमसीजी में खेले गए 11वां टेस्ट मैचों में से भारतीय टीम अबतक यहां 8 टेस्ट गंवा चुकी है (इस टेस्ट को मिलाकर). इस मैदान पर भारत ने सिर्फ दो मैच ही जीते हैं.
मेलबर्न में मटियामेट, टेस्ट मैच हरा भारत
क्लीन मीडिया संवाददाता
मेलबर्न, 29 दिसम्बर (सीएमसी) : टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले मैच का गवाह रहे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत हार का क्रम तोड़ने में फिर से नाकाम रहा. वह इस ऐतिहासिक मैदान पर लगातार पांच टेस्ट मैच गंवा चुका है.
आस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 122 रन से हराया. यह एमसीजी पर उसकी भारतीय टीम पर 11 मैच में आठवीं और लगातार पांचवीं जीत है.
भारत ने एमसीजी पर आखिरी मैच 1981 में जीता था. इसके बाद उसने 1985 का टेस्ट मैच ड्रा कराया लेकिन 1991 से उसे बाक्सिंग डे के हर मैच में हार झेलनी पड़ी.
भारत को यहां 1991 में आठ विकेट से, 1999 में 180 रन से, 2003 में नौ विकेट से और 2007 में 337 रन से हार झेलनी पड़ी थी.
गौरतलब है कि एमसीजी में खेले गए 11वां टेस्ट मैचों में से भारतीय टीम अबतक यहां 8 टेस्ट गंवा चुकी है (इस टेस्ट को मिलाकर). इस मैदान पर भारत ने सिर्फ दो मैच ही जीते हैं.
No comments:
Post a Comment