Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
कर्नाटक के पूर्व सीएम बंगारप्पा का निधन
क्लीन मीडिया संवाददाता बैंगलुरू, 26 दिसम्बर (सीएमसी) : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा का सोमवार तड़के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
वह कुछ समय से बीमार थे । उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। 79 वर्षीय बंगारप्पा के परिवार में उनकी पत्नी , दो बेटे तथा तीन बेटियां हैं ।
गुर्दे संबंधी बीमारी और मधुमेह से पीड़ित बंगारप्पा का सात दिसंबर से इलाज चल रहा था। उन्होंने रात्रि करीब पौने एक बजे अंतिम सांस ली।
No comments:
Post a Comment