News

Friday, 30 December 2011

यमदूत अन्ना को लेकर आओं

cleanmediatoday.blogspot.com
यमदूत अन्ना को लेकर आओं
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (सीएमसी): राज्यसभा में लोकपाल बिल लटकने के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर अन्ना हजारे और उनकी टीम को आड़े हाथों लिया है। दिग्विजय ने इस बार यमराज का जिक्र कर अन्ना हजारे पर निशाना साधा है।

 दिग्विजय सिंह ने ट्विट किया ‘यमराज ने यमदूत से कहा- जाओ अन्ना को ले कर आओ।’ यमदूत ने कहा, महाराज यहां सब कुछ ठीक है। उनको लाने से पर लोकपाल बिल का आंदोलन चालू हो जाएगा।
 कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यूपीए सरकार ने लोकपाल बिल को पारित कराने की पूरी कोशिश की लेकिन हम भ्रष्टाचार से न सिर्फ लोकपाल के जरिए बल्कि व्यापक रणनीति के साथ लगातार लड़ते रहेंगे। लोकपाल बिल कैसे पास हो सकता था ? अब सरकार के पास समय है तो उसे सर्वसम्मति बनाकर लागू करने लायक मजबूत लोकपाल बिल पास करवाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment