News

Friday, 30 December 2011

पाकिस्तान में चिकित्सक की गोली मारकर हत्या

cleanmediatoday.blogspot.com
पाकिस्तान में चिकित्सक की गोली मारकर हत्या 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


कराची, 30 दिसम्बर (सीएमसी): दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के क्वेटा शहर में दो अज्ञात बंदूकधारियों ने एक डॉक्टर की गोली मार कर हत्या कर दी। इस डॉक्टर ने पांच विदेशियों की हत्या के मामले को उजागर करने में अहम भूमिका निभायी थी।
पुलिस ने बताया कि बाकिर शाह की कल क्वेटा शहर के सबजल रोड पर दो मोटरसाइकिल सवार बूंदकधारियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।
 उन्हें नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर इस घटना को अंजाम देने के बाद बच निकलने में कामयाब रहे। डॉक्टर के सहयोगियों ने बताया कि शाह पर पहले भी हमला किया गया था लेकिन उन्हें किसी भी तरह का सुरक्षा प्रदान नहीं किया गया।
 क्वेटा पुलिस के प्रमुख एहसान महबूब ने संवाददाताओं को बताया कि हमलोग मामले की जांच कर रहे हैं।
 ब्लूचिस्तान के मुख्यमंत्री नबाव असलम रायसानी ने इस घटना की निंदा की है और इस हत्याकांड के जांच का आदेश दिया है।
 डाक्टर ने मारे गये पांच विदेशी नागरिकों के शवों का परीक्षण किया था। इन लोगों की पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने क्वेटा में 17 मई को हत्या कर दी थी। मरने वालों में रूस और ताजिकिस्तान के निवासी भी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment