News

Wednesday, 28 December 2011

उम्मीदवारों में अब और बदलाव नहीं- सपा

cleanmediatoday.blogspot.com
उम्मीदवारों में अब और बदलाव नहीं- सपा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


लखनऊ, 28 दिसम्बर (सीएमसी) : समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची में और बदलाव नहीं करने की घोषणा की है। सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की रजामंदी से दल की राज्य इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 394 प्रत्याशियों की सूची जारी की है और अब इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
 उन्होंने बताया कि अखिलेश ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे दल के उच्च कमान के निर्णय का सम्मान करें और घोषित उम्मीदवारों को जिताने के लिये जी-जान से जुट जाएं। गौरतलब है कि सपा ने अनेक सीटों पर अपने प्रत्याशियों में कई बार बदलाव किये थे। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि निकट भविष्य में कुछ और सीटों पर भी प्रत्याशी बदले जा सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment