Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
टेस्ट से पहले डान-2 देखेगी टीम इंडिया
क्लीन मीडिया संवाददाता

टेस्ट से पहले डान-2 देखेगी टीम इंडिया
क्लीन मीडिया संवाददाता
मुंबई, 25 दिसम्बर (सीएमसी): भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के सोमवार से खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच से पूर्व फिल्म डॉन 2 द किंग इज बैक का लुत्फ उठाएगी।
फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने मेलबर्न में रविवार शाम इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी है।
सिधवानी के मुताबिक कि फरहान ने सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली और मैंने वीरेंद्र सहवाग से बात की है। हम भारतीय टीम के लिए यह शो अयोजित कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम इस फिल्म को मेलबर्न सेंट्रल हयोट्स डायरेक्टर लॉन्ज में बजे मैनेजर और अन्य लोगों के साथ इसे देखेगी। वहां 60 लोग मौजूद रहेंगे।
डॉन 2 द किंग इज बैक एक एक्शन फिल्म है जिसमें शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, बोमन इरानी, कुनाल कपूर और लारा दत्ता की अहम भूमिका है। यह फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment